
Koo ने घोषणा की है कि वह उल्लेखनीय हस्तियों (notable personalities) को हमेशा के लिए फ्री वेरिफिकेशन टिक ऑफर करेगा। कू अपनी वेबसाइट पर दिए गए मानदंडों को पूरा करने के बाद यूजर्स प्रोफाइल को एक येलो टिक देता है। यह ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक जैसा ही है। ट्विटर ने अपनी इस सर्विस को अब पेड कर दिया है।
अब इसके लिए लोगों को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा। वहीं, Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए Koo ने लाइफटाइम के लिए फ्री वेरिफिकेशन टिक देने का यह अहम कदम लिया है। इसके अलावा, Koo यूजर्स को अपने ट्वीट्स माइग्रेट करने और प्लेटफॉर्म पर अपने ट्विटर फॉलोअर्स सर्च करने की सुविधा दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि येलो टिक वाले यूजर्स को Koo फ्री में विभिन्न सुविधाएं देता है। इसमें फ्री एडिट फंक्शनैलिटी, एक लंबी 500 वर्ण वाली पोस्ट, लंबे वीडियो, एक बार में 20 से अधिक ग्लोबल भाषाओं में पोस्ट करने की सुविधा, ChatGPT प्रॉम्प्ट, शेड्यूलिंग पोस्ट, ड्राफ्ट बनाना आदि शामिल हैं।
एक प्रेस रिलीज में इसकी घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि Koo एक सुरक्षित और समावेशी प्लेटफॉर्म के तौर पर जाना जाता है, जो यूजर्स को खुद को अभिव्यक्त करने और सुने जाने के समान अवसर देता है।
कंपनी ने यह भी कहा कि फ्री में लाइफटाइम के लिए येलो टिक केवल दुनिया भर के सभी उल्लेखनीय व्यक्तित्वों और क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Koo यूजर्स वेरिफिकेशन चेक मार्क पाने के लिए Koo वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन वेरिफिकेशन प्रोसेस का पालन कर सकते हैं या सीधे eminence.verification@kooapp.com पर जाकर कर सकते हैं। ईवैल्यूऐशन प्रोसेस का रिस्पॉन्स 10 दिनों के भीतर पता चल जाएगा।
बता दें कि ट्विटर ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल से यूजर्स अकाउंट से लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाना शुरू कर देगा। अब ब्लू टिक पाने के लिए सभी यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language