Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 07, 2023, 04:38 PM (IST)
PhonePe का UPI transaction के मामले में सबसे ऊपर नाम आता है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर अन्य ऐप्स की तुलना में सबसे ज्यादा यूपीआई पेमेंट की जाती है। अब यह पहली भारतीय फिनटेक (Indian fintech) कंपनी बन गई है, जिसे इंटरनेशनल UPI Transactions की सुविधा दी है। यह उन भारतीयों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो विदेश यात्रा करते हैं। बताते चलें कि भारत में UPI transaction तेजी से लोकप्रिय हो रही है। और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप
अंतरराष्ट्रीय UPI transaction सुविधा का इस्तेमाल करने पर यूजर्स के बैंक अकाउंट से वह राशि काट ली जाएगी। यह ठीक International Debit Card की तरह काम करेगा। फोनपे ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट पर काम करेगा, जिसमें UAE, Singapore, Mauritius, Nepal और Bhutan जैसे देश के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही यह वहां से स्थानीय QR code को सपोर्ट करेगा। जल्द ही फोनपे द्वारा अन्य देशों को भी शामिल किया जाएगा। और पढें: PhonePe Protect टूल हुआ लॉन्च, ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी रोक, तुरंत ट्रांजेक्शन होगा फेल, जानें कैसे
घरेलू बाजार में UPI पेमेंट्स ने एक नया मुकाम हासिल किया है। जनवरी 2023 में 12.98 लाख करोड़ की कीमत की कुल ट्रांजेक्शन हुई हैं। इस डाटा की जानकारी NPCI ने दी थी। बताते चलें कि भारत में मोबाइल पेमेंट सिस्टम तेजी से विस्तार कर रहा है। चाय की दुकान से लेकर बड़े शोरूम तक, सभी जगह इससे पेमेंट की जा सकती है। और पढें: Lenskart ला रहा है भारत का पहला AI Smart Glassm, चश्मे से ही होगा UPI पेमेंट और AI से बात
With a 50.2% market share, PhonePe is the No.1 UPI app in India. Thank you for every moment you’ve trusted us. #PhonePeNo1UPIApp
Source: https://t.co/NZ3wxrZjUl pic.twitter.com/cFemrjgYJ3
— PhonePe (@PhonePe) February 6, 2023
भारतीय बाजार में मुख्यतः चार ऐप्स PhonePe, Google Pay, Paytm और CRED Pay के नाम शामिल हैं। NPCI द्वारा शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, यूपीआई ट्रांजेक्शन में PhonePe का शेयर सबसे ज्यादा है, जो करीब 49 प्रतिशत है। फोनपे के बाद Google Pay का 34 प्रतिशत शेयर है। वहीं, Paytm का 11 प्रतिशत मार्केट शेयर है और CRED Pay का 1.8 प्रतिशत मार्केट शेयर है। अन्य ऐप्स जैसे WhatsApp, Amazon Pay and banking apps का शेयर 3.5 प्रतिशत है।