comscore

PhonePe लाया इंटरनेशनल UPI Transactions की सुविधा, जानें दुनिया के किन देशों में कर सकेंगे पेमेंट

PhonePe ने International UPI पेमेंट की शुरुआत की है और ऐसी सुविधा देने वाली यह पहली भारतीय फिनटेक है। जनवरी 2023 में 12.98 लाख करोड़ की कीमत की कुल ट्रांजेक्शन हुई हैं, जो एक बड़ा कीर्तिमान है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 07, 2023, 04:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PhonePe से कर सकेंगे अंतराष्ट्रीय UPI Transactions।
  • UPI Transactions में PhonePe का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है।
  • PhonePe की शुरुआत साल 2015 में की गई थी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PhonePe का UPI transaction के मामले में सबसे ऊपर नाम आता है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर अन्य ऐप्स की तुलना में सबसे ज्यादा यूपीआई पेमेंट की जाती है। अब यह पहली भारतीय फिनटेक (Indian fintech) कंपनी बन गई है, जिसे इंटरनेशनल UPI Transactions की सुविधा दी है। यह उन भारतीयों के लिए उपयोगी साबित होगी, जो विदेश यात्रा करते हैं। बताते चलें कि भारत में UPI transaction तेजी से लोकप्रिय हो रही है। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

अंतरराष्ट्रीय UPI transaction सुविधा का इस्तेमाल करने पर यूजर्स के बैंक अकाउंट से वह राशि काट ली जाएगी। यह ठीक International Debit Card की तरह काम करेगा। फोनपे ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट पर काम करेगा, जिसमें UAE, Singapore, Mauritius, Nepal और Bhutan जैसे देश के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही यह वहां से स्थानीय QR code को सपोर्ट करेगा। जल्द ही फोनपे द्वारा अन्य देशों को भी शामिल किया जाएगा। news और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन

UPI Payments में भारत बनाया मुकाम

घरेलू बाजार में UPI पेमेंट्स ने एक नया मुकाम हासिल किया है। जनवरी 2023 में 12.98 लाख करोड़ की कीमत की कुल ट्रांजेक्शन हुई हैं। इस डाटा की जानकारी NPCI ने दी थी। बताते चलें कि भारत में मोबाइल पेमेंट सिस्टम तेजी से विस्तार कर रहा है। चाय की दुकान से लेकर बड़े शोरूम तक, सभी जगह इससे पेमेंट की जा सकती है। news और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट

Phonepe ने किया ट्वीट

 

भारतीय बाजार में अन्य पेमेंट ऐप्स का शेयर

भारतीय बाजार में मुख्यतः चार ऐप्स PhonePe, Google Pay, Paytm और CRED Pay के नाम शामिल हैं। NPCI द्वारा शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, यूपीआई ट्रांजेक्शन में PhonePe का शेयर सबसे ज्यादा है, जो करीब 49 प्रतिशत है। फोनपे के बाद Google Pay का 34 प्रतिशत शेयर है। वहीं, Paytm का 11 प्रतिशत मार्केट शेयर है और CRED Pay का 1.8 प्रतिशत मार्केट शेयर है। अन्य ऐप्स जैसे WhatsApp, Amazon Pay and banking apps का शेयर 3.5 प्रतिशत है।