Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 13, 2023, 05:01 PM (IST)
टेक जाइंट Microsoft ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Teams Rooms के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जिसका नाम Android Update 3 है। इसके तहत प्लेटफॉर्म पर चैट बबल से लेकर इंटरएक्टिव वाइटबोर्ड तक को जोड़ा गया है, जो ऑनलाइन मीटिंग के दौरान यूजर के बहुत काम आएंगे। आइए टीम रूम्स के नए फीचर्स के बारे में जानते हैं… और पढें: Microsoft 365 Copilot अब 1 साल तक फ्री, छात्रों के लिए बड़ा तोहफा, 30 नवंबर से पहले करें क्लेम
माइक्रोसॉफ्ट के नए फीचर व्हाइटबोर्ड का इस्तेमाल फॉर्मल और इनफॉर्मल मीटिंग के दौरान किया जा सकता है। यूजर इसे ‘स्टार्ट मीटिंग’ ऑप्शन पर टैप करके एक्टिवेट कर सकते हैं। यह फीचर एक्टिव होने पर अपने आप मीटिंग में जुड़ने वाले सदस्यों की स्क्रीन दिखाएगा। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर के बहुत काम आएगा और इसके जरिए मीटिंग करने में बहुत आसानी होगी। और पढें: Windows 11 में आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
यूजर्स की सुविधा के लिए टीम रूम्स के प्लेटफॉर्म पर चैट बबल को जोड़ा गया है। इस फीचर के आने से यूजर्स को जरूरी मैसेज देखने के लिए बार-बार चैट बॉक्स में नहीं जाना पड़ेगा। यूजर्स को मैसेज मीटिंग के दौरान बबल के रूप में मिलेंगे। और पढें: Windows 11 में हुआ बड़ा बदलाव, Microsoft ने लॉन्च किया नया फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने अपडेट के तहत यूजर्स को टच स्क्रीन डिवाइस पर टीम रूम्स को कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म को 4K रेजलूशन का सपोर्ट भी मिला है।
माइक्रोसॉफ्ट ने शेयर मेन्यू को दोबारा डिजाइन किया है। अब यूजर एक क्लिक में डॉक्यूमेंट से लेकर मल्टीमीडिया फाइल तक को शेयर कर सकते हैं। खास बात यह है कि शेयर ऑप्शन मीटिंग के दौरान यूजर के डिवाइस में मौजूद कंटेंट को कंपाइल फॉर्म में दिखाएगा।
आपको याद दिला दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2021 में अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Microsoft Teams में Safe Links नाम का फीचर जोड़ा था। यूजर इस फीचर की मदद से फेक यूआरएल की पहचान कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इस फीचर को खासतौर पर फर्जी वेबसाइट्स की पहचान करने के लिए पेश किया गया है। इसकी मदद से यूजर अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।