Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 24, 2024, 01:18 PM (IST)
Meta AI फाइनली भारत में रोलआउट कर दिया गया है। भारत से पहले इस एआई असिस्टेंट को अन्य देशों में उपलब्ध करा दिया गया था। भारतीय यूजर्स बेसब्री से इसकी इंतजार कर रहे थे, जो कि अब फाइनली खत्म हो गया है। Meta ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Meta AI को रोलआउट कर दिया है, जिसमें WhatsApp, Instagram, Facebook, Messenger आदि शामिल हैं। अब इन सभी प्लेटफॉर्म पर आप मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एआई ChatGPT को टक्कर देते हुए यूजर्स के सभी सवालों के जवाब ऐप में प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं इससे जड़ी सभी डिटेल्स और जानें इसे इस्तेमाल कैसे किया जा सकेगा। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Mark Zuckerberg के स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने सोमवार को ऐलान किया कि Meta AI भारत में रोलआउट किया जा रहा है। मेटा एआई WhatsApp, Instagram, Facebook, Messenger सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। फिलहाल मेटा एआई अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। इस एआई असिस्टेंट की मदद से आपका मेटा ऐप्स एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है। यह एआई असिस्टेंट आपकी कई मुश्किलें आसान कर देगा। आपके विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब देगा। आपको नई-नई चीजें सीखने में मदद करेगा। और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
उदाहरण के तौर पर यदि आप WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ कहीं पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप उस व्हाट्सऐप ग्रुप पर Meta AI से बेस्ट माउंटेन प्लेसस की जगहों के बारे में पूछ सकते हैं। आपको उसी चैट में सभी सुझाव देखने को मिलेंगे। अच्छी बात यह है कि वे सुझाव ग्रुप में हर कोई देख सकेगा। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
इसके अलावा, Meta AI के जरिए आपको कई चीजें सीखने को मिलेंगी। स्टूडेंट्स अपने एग्जाम के लिए मेटा एआई के मदद से मल्टी-चॉइस टेस्ट क्रिएट करा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप अगर किसी नए फ्लैट में मूव कर रहे हैं, तो आप से मेटा एआई के जरिए विजुअलाइज करके जान सकत हैं कि उस फ्लैट में कौन-कौन सी चीजें व फर्नीचर सूट करेगा।
Facebook की बात करें, तो आप अपनी फीड को स्क्रोल करते-करते मेटा एआई के जरिए किसी भी पोस्ट से जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं। जैसे यह फोटो में दिख रही जगह कौन-सी है।