Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 24, 2023, 08:50 PM (IST)
आयकर विभाग हाल ही में एक काम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम AIS for Taxpayer है। इस एप्लिकेशन को खासतौर पर टैक्सपेयर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें यूजर को टीडीएस/टीसीएस, इंटरेस्ट, डिविडेंट और टैक्स पेमेंट से जुड़ी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स ऐप में अपना फीडबैक भी दे सकेंगे। विभाग का मानना है कि मोबाइल एप्लिकेशन के आने से लोग आसानी से टैक्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और इससे उनका काम बहुत आसान हो जाएगा।
विभाग के मुताबिक, AIS for Taxpayer मोबाइल ऐप TDS/TCS, डिविडेंड, शेयर, टैक्स पेमेंट, GST और इनकम टैक्स रिफंड जैसे अलग-अलग सोर्स से जानकारी इकट्ठा करके यूजर को प्रदान करता है। इतना ही नहीं ऐप में फीडबैक देने की सुविधा भी मिलती है। यूजर्स इस ऐप से AIS को PDF, JSON और CSV फाइल फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे रजिस्टर करें, तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक इवेंट के दौरान कॉल बिफोर यू डिग (Call Before U Dig) नाम के मोबाइल ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया था। इस ऐप को संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने बनाया है। इस ऐप के माध्यम से खुदाई करने वाली कंपनियां कार्य शुरू करने से पहले यह जान सकेंगे कि स्तह के नीचे कौन-सी केबल या फिर कौन-सी पाइपलाइन है।