comscore

Google Chrome में जल्द आएगा सेफ्टी फीचर, एक्सटेंशन हटने पर तुरंत मिलेगा अलर्ट

Google Chrome में जल्द नया सेफ्टी चेक सेक्शन आने वाला है। इसमें यूजर्स को उन एक्सटेंशन की लिस्ट मिलेगी, जो खुद-ब-खुद या फिर डेवलपर द्वारा हटाए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 18, 2023, 02:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Chrome में जल्द सेफ्टी चेक फीचर आने वाला है।
  • इसके ऑन होने से यूजर्स को एक्टेंशन हटने पर तरंत अलर्ट मिलेगा।
  • सेफ्टी चेक के अलावा HTTP यूआरएल को HTTPS में अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Chrome दुनिया के पॉपुलर वेब ब्राउजर में से एक है। इस प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई फीचर्स को ऐड किया गया है। अब गूगल (Google) इस वेब ब्राउजर में एक और नया फीचर जल्द जोड़ने वाला है, जिससे यूजर्स को एक्सटेंशन हटने पर तुंरत अलर्ट मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर गूगल क्रोम की हर गतिविधी पर नजर रख सकेंगे और इससे उनका डेटा भी सुरक्षित रहेगा। आइए नीचे खबर में गूगल क्रोम में आने वाले इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं… news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

द वर्ज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि डेवलपर रिलेशन इंजीनियर Oliver Dunk का कहना है कि Google Chrome की प्रावेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग में जल्द ‘Safety check’ सेक्शन मिलेगा, जिसमें यूजर्स को वो एक्सटेंशन दिखाई देंगे, जिन्हें डेवलपर द्वारा हटाया गया या फिर जो अपने आप हट गए हैं। इनका अलर्ट यूजर्स को मिलेगा। news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

इसके अलावा, ‘Review’ बटन भी मिलेगा। जब यूजर इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें गायब हुए एक्सटेंशन को रिमूव करने, वॉर्निंग हाइड करने और दोबारा इंस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा। news और पढें: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

कब रिलीज होगा ‘सेफ्टी चेक’ सेक्शन

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Google Chrome के लिए जल्द Chrome 117 अपडेट को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही सेफ्टी चेक फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

सिक्योरिटी होगी और मजबूत

गूगल अपने वेब ब्राउजर गूगल क्रोम की सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए HTTP यूआरएल को HTTPS में अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। इससे यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी।

HTTPS आइकन में होगा बदलाव

गूगल सेफ्टी चेक सेक्शन के अलावा HTTPS आइकन को भी बदलने की प्लानिंग कर रहा है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल क्रोम में जल्द एचीटीटीपीएस की जगह नया लॉक आइकन देखने को मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल क्रोम के Incognito टैब को कुछ महीने पहले अपग्रेड कर उसमें नया फीचर जोड़ा गया था। इस अपडेशन के बाद अब यूजर इस टैब को लॉक कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी टैब को अनलॉक नहीं कर पाएगा और न ही सर्च हिस्ट्री तक पहुंच पाएगा।