16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk ने बदला Twitter का लोगो, नीली चिड़िया की जगह आ गया X

Twitter का लोगो बदल गया है। अब यूजर्स को नीली चिड़िया की बजाय X देखने को मिलेगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के डोमेन को भी चेंज किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 24, 2023, 03:54 PM IST

twitter (16)

Story Highlights

  • बदल गया Twitter का लोगो।
  • यूजर्स को नीली चिड़िया की बजाय X देखने को मिलेगा।
  • हाल ही में ट्विटर के डोमेन को भी बदला गया है।

Elon Musk ने Twitter के पॉपुलर लोगो को बदल दिया है। अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर नीली चिड़िया की जगह X नजर आएगा। इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर के डोमेन को Twittercom से बदलकर Xcom कर दिया है। अब जब भी यूजर वेब ब्राउजर में Xcom एंटर करके सर्च करेंगे, तो उनके सिस्टम पर ट्विटर ओपन हो जाएगा। इसके अलावा, ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट का नाम भी बदला गया है।

वेब वर्जन पर दिखने लगा नया लोगो

ट्विटर के वेब वर्जन पर ब्लू बर्ड की बजाय नया एक्स लोगो दिखने लगा है। ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट का नाम अब X हो गया है। हालांकि, मोबाइल वर्जन पर अब भी पुराना लोगो नजर आ रहा है।

एलन मस्क ने पहले दिखाई लोगो की झलक

कंपनी के मालिक एलन मस्क और सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए लोगो को रिलीज करने से पहले कई ट्वीट किए थे, जिनमें लोगो की झलक दिखाई गई थी। इसके अलावा, मस्क ने नए लोगो को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाया। वहीं, सीईओ लिंडा ने भी वॉल पिक्चर पर कंपनी का नया लोगो लगाया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने इस साल अप्रैल में सोशल मीडिया ऐप ट्विटर का लोगो बदला था। इस लोगो में बर्ड की जगह डॉगी को लगाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद डॉगी को हटाकर दोबारा बर्ड का लोगो लगा दिया था।

मैसेज सेंड करने की लिमिट होगी सेट

नए लोगो को लॉन्च करने से पहले ट्विटर ने अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज की लिमिट तय करने का ऐलान किया था। कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि यह कदम स्पैम मैसेज को बढ़ने से रोकने के लिए उठाया गया है। इससे पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म में स्पैम मैसेज पर रोक लगाने के लिए Message Request फीचर को ऐड किया था।

TRENDING NOW

इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने पोस्ट रीड करने की लिमिट सेट की थी। अब प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट यूजर एक दिन 10,000 पोस्ट पढ़ सकते हैं, जबकि अनवेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को 1000 और नए अनवेरिफाइड यूजर्स को 500 पोस्ट एक दिन में पढ़ने के लिए मिलेगी। इससे अलावा, कंपनी ने पोस्ट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language